*बाजार से लौट रहीं दो महिलाओं की मोटरसाइकिल से गिरने के कारण हुई मौत*
जिला ब्यूरो यशपाल राजपूत
जरुआखेड़ा। मंगलवार की शाम बाजार कर वापस घर लौट रहीं दो महिलाओं की मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया मिली जानकारी के मुताबिक जलंधर निवासी श्रीमती रामबाई पति भागीरथ अहिरवार एवं श्रीमती रामवती पति गोवर्धन अहिरवार निवासी जलंधर दोनों महिलाएं अपने भतीजे के साथ टीवीएस मोटरसाइकिल पर सवार होकर जरूआखेड़ा से मंगलवार का बाजार कर अपने गांव जलंधर वापस लौट रही थी तभी गांव के पास पुलिया के पास गाड़ी अनबैलेंस हो गई जिसके कारण गाड़ी सवार तीनों लोग नीचे गिर गए दोनों महिलाओं सहित बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया सभी घायलों को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरुआखेड़ा लाया गया जहां से सागर के लिए रेफर किया गया सागर जाते समय रास्ते में ही दोनों महिलाओं ने अपना दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना में लिया है।