बंडा में उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति उल्दन से लोड गेंहू बोरियो को चोरी करने पर हुई पुलिस कार्रवाई
बंडा में उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति उल्दन से लोड गेंहू बोरियो को चोरी करने पर हुई पुलिस कार्रवाई
सागर से गौरव पटेल की रिपोर्ट
जिले में माफियाओं पर लगातार कार्रवाई जारी
सागर में जिला कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा जिले में माफिया पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी परिप्रेक्ष्य में विगत दिवस सागर बंडा फोर लाइन स्थित कर्रापुर के पास अभिनंदन ढाबे पर समर्थन मूल्य से लदे गेंहू के ट्रक से चोरी करते पाए जाने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चारू जैन के द्वारा पुलिस कार्रवाई कराई गई। गत 21 अप्रैल को चौकी कर्रापुर के देवेन्द्र कुमार दुबे एवं श्रीमती जैन द्वारा सागर बंडा हाईवे पर कर्रापुर कुटी स्थित अभिनंदन ढाबा एवं वहां खडे़ ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 4087 की जॉच की गई।
मौके पर नीरज रोड लाईंस लिखा ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 4087 उक्त ढाबे पर खड़ा पाया गया। ट्रक में समर्थन मूल्य पर उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति उल्दन से समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहॅू की बोरियॉ लोड पाई गई। साथ ही ढाबे पर उल्दन केन्द्र की जानकारी लगे टेग एवं छापे वाली 03 बोरी गेहॅू रखा पाया गया। मौके पर खडे़ ट्रक ड्राईवर ने अपना नाम राजकुमार पिता अमोल सिंह राजपूत निवासी ग्राम सागौनी तहसील देवरी बताया। उनके कथन लिए गए, जिसमें उन्होंने बताया कि उक्त ट्रक में उल्दन गेहॅू उपार्जन केन्द्र से 700 बोरी मात्रा 350 क्विंटल गेहॅू लोड किया गया है।वह उसे जमा कराने हेतु सांईखेड़ा गोदाम ले जा रहा है। रास्ते में उनके द्वारा अभिनंदन ढाबा कर्रापुर कुटी पर रूककर ढाबे के कर्मचारी शुभम सिंह ठाकुर को 03 बोरी गेहॅू उतारी गई थी। ट्रक ड्राईवर से केन्द्र द्वारा दिया गया ट्रक चालान क्रमांक 562102860003 प्राप्त किया गया, जो कि गेहॅू परिवहन हेतु हर्ष रोड लाईंस के नाम पर दर्ज पाया गया। जिसका बिल्टी क्रमांक बी 212341 एमपी 07 एचबी 4087 दिनांक 21-04-2024 पाया गया। उक्त चालान पर पावती में राजकुमार के हस्ताक्षर दर्ज पाए गये। ड्राईवर के द्वारा लेख कराया गया कि ढाबे पर रखी 03 बोरी गेहॅू उनके द्वारा ही ढाबे पर उतारे गए।
मौके पर ही ढाबे पर उपस्थित शुभम पिता श्री श्रीसिंह ठाकुर निवासी कर्रापुर ने बताया कि वह अभिनंदन ढाबा का मालिक है। साथ ही ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 4087 के ड्राईवर के द्वारा मेरे सामने ही 03 बोरी गेहूं ढाबे पर उतारा गया, जिसे मैने खरीदने के लिये लिया था। ढाबे की जॉच में 04 खाली बोरी जूट की भी पाई गई, जिनमें से 01 खाली बोरी पर नीले रंग की स्याही का छापा लगा पाया। जो कि गेहॅू उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति मुडिया बण्डा कोड (2310080) का पाया गया। गेहॅू उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति उल्दन 2310103 के केन्द्र प्रभारी धनीराम विश्वकर्मा के कथन लिए गए, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उपार्जन केन्द्र से 21-04-2024 को ट्रक क्रमांक डच्07भ्ठ4087 पर हर्ष रोड पीपी लाईंस परिवहनकर्ता को मेरे द्वारा 700 बोरी (जूट) 350 क्विंटल गेहूं लोड कराकर सांईखेड़ा गोदाम में भंडारण हेतु भेजा गाया था। इसके पूर्व दिनांक 19-04-2024 को भी हर्ष रोड लाईंस के ट्रक के माध्यम से भंडारण हेतु सांईखेड़ा गोदाम भेजा गया था। जिसमें 450 क्विंटल गेहॅू था। ट्रक क्रमांक एमपी 22 एच 2911 में 4.92 क्विटल गेहॅू की घटी बताई गई थी। ढाबे पर रखी 03 बोरी गेहॅू सहित एवं 04 खाली बोरियों को ढाबा मालिक शुभम सिंह ठाकुर से जप्त कर शासकीय उचित मूल्य दुकान कर्रापुर क्रमांक 02 कोड 1001123 के विक्रेता श्री महेन्द्र रजक पिता श्री प्रकाश रजक की सुपुर्दगी में दिया गया। ट्रक में रखा गेहॅू उपार्जन केन्द्र से किसानों से लिया गया था, जिसे भण्डारण हेतु सांईखेडा गोदाम भेजा गया। खाली ट्रक को उसके ड्राईवर राजकुमार पिता से जप्त कर चौकी कर्रापुर के आरक्षक श्री हेमंत की सुपुर्दगी में दिया गया । जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रूपये पाई गई है।
जिला प्रबंधक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पाे. से गेहॅू परिवहन करने के लिए नियुक्त परिवहनकर्ता का अनुबंध मांगा गया। उक्त अनुबंध में गेहॅू उपार्जन केन्द्र से गेहूं परिवहन हेतु हर्ष रोड लाईंस, नेहा नगर मकरोनिया जिसके स्वामी श्री नीलेश जैन है, दर्ज पाया गया। जॉच में पाया गया कि हर्ष रोड लाईंस के द्वारा भेजे गए ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 4087 के ट्रक ड्राईवर के द्वारा गेहॅू उपार्जन केन्द्र से लाये गए गेहॅू को अनाधिकृत एवं अवैध रूप से ढाबा मालिक शुभम सिंह ठाकुर को बेचा गया । ढाबा मालिक ने उक्त गेहॅू को शासकीय गेहॅू होने के बाद भी खरीदा। गेहॅू के परिवहन की जिम्मेदारी हर्ष रोड लाईस की थी। उनके प्रोपा.श्री नीलेश कुमार जैन पिता के द्वारा इस कार्य में घोर लापरवाही बरती गई।
सांईखेडा गोदाम में उक्त ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 4087 को खाली कराने पर कुल 697 बोरी गेहॅू पाया गया । इस प्रकार ट्रक से 03 बोरी गेहॅू को अनाधिकृत एवं अवैध रूप से ढाबे पर उतारा जाना पाया गया , को नियमों का उल्लंघन है । इस प्रकार ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 4087 के ड्राईवर श्री राजकुमार राजपूत निवासी सागौनी तहसील देवरी, अभिनंदन ढाबा के संचालक शुभम निवासी कर्रापुर एवं हर्ष रोड लाईंस के प्रोपा. श्री नीलेश जैन के द्वारा रबी विपणन मौसम 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहॅू उपार्जन नीति का उल्लंघन किया जाना पाया गया है।