ससुराल पहुंचते ही कमरे में गई दुल्हन, रस्में पूरी होने से पहले किया कुछ ऐसा, नजारा देख बेहोश हो गया दूल्हा*
*ससुराल पहुंचते ही कमरे में गई दुल्हन, रस्में पूरी होने से पहले किया कुछ ऐसा, नजारा देख बेहोश हो गया दूल्हा*
ब्यूरो रिपोर्ट
चित्रकूट. उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जनपद में शादी से विदा होकर ससुराल पहुंची. नई नवेली दुल्हन मौका पाकर सोने-चांदी के जेवरात और 30 हजार की नगदी लेकर फरार हो गई है जिससे दूल्हे पक्ष में हड़कंप मच गया. मामला रैपुरा थाना क्षेत्र के कपूरी गांव का है, जहां अशोक नाम के युवक की शादी मऊ तहसील के शिकरी गांव की रहने वाली निशा नाम की युवती से तय हुई थी. शादी की तारीख 18 अप्रैल निकली थी. दूल्हा अशोक कुमार रीति-रिवाज के साथ बड़े ही धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ बरात लेकर दुल्हन निशा के घर पहुंचा. पूरे नेगचार के साथ शादी भी संपन्न हुई और अगले दिन बारात विदा होकर दुल्हन को लेकर वापस 3 बजे घर लौट आई. दूल्हे पक्ष के लोग आगे के नेगचार करने पर जुटे हुए थे, तभी रात 8 बजे दुल्हन ने मौका पाकर जेवरात और 30 हजार की नगदी लेकर घर के पिछले दरवाजे से फरार हो गई. जब लड़के पक्ष के परिजन नेगचार के लिए दुल्हन को कमरे लेने के लिए पहुंचे तो दुल्हन गायब थी. उन्होंने बक्से को देखा तो जेवरात और नगदी गायब थी.